Last Updated: Monday, April 1, 2013, 22:16
कोलकाता : कोलकाता में कल आईपीएल के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति के बाद अमेरिकन रैप संगीतकार पिटबुल भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ लजीज बंगाली व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। साल्ट लेक स्टेडियम के आलीशान समारोह के लिए कल वीआईपी लाउंज में होने वाली दावत में प्रसिद्ध बंगाली मिठाइयां ‘छानार पायेश’, ‘रसगुल्ला’ और ‘मिष्ठी दही’ भी होंगी।
आईपीएल के भव्य आगाज के दौरान मेहमानों के लिए कई तरह के सलाद के साथ ही झालमुड़ी, सिंघाड़ा और चनाचूर जैसी मशहूर बंगाली डिश होंगी तो दिल्ली और आगरा की चाट का जायका भी मौके की शान बढ़ाएगा। भोजन में लेबनानी और इटालियन जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय भोजन का स्वाद भी अतिथियों को चखने को मिलेगा। बंगाली जायकों में ‘कांचा लौंका मुर्गी’, ‘चटगांव आलू दम’, ‘छानार कालिया’ और ‘नारकेल दिये मूंग दाल’ खास होंगे।
खाने के बाद डेजर्ट के तौर पर ‘संदेश’ के साथ कई भारतीय मिठाइयां होंगी। वीआईपी लाउंज में खानपान का जिम्मा ‘मेनलैंड चाइना’ और ‘ओह कलकत्ता’ जैसे मशहूर रेस्तरांओं के हवाले होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 22:16