Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 13:07
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिनेता शाहरूख खान को नहीं घुसने देने के विवाद के बचाव में अब महाराष्ट्र कांग्रेस उतरी है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) को चिट्ठी लिखकर बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को स्टेडियम में घुसने की इजाजत देने की मांग की है। इस बीच मुंबई पुलिस ने एमसीए को कहा है कि वह शाहरूख खान को स्टेडियम में घुसने से नहीं रोकेगी। लेकिन यह भ्रम अब भी बना हुआ है कि शाहरूख वानखेड़े में आएंगे या नहीं।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होना है। इस मैच के लिए शाहरूख खान को स्टेडियम में प्रवेश से रोकने के लिए एमसीए ने बकायदा मरीन लाइंस पुलिस को एक पत्र लिखा है। एमसीए अध्यक्ष के मुताबिक पुलिस ने शाहरूख को रोकने के लिए हमसे पत्र मांगा था। इसी के बाद लिखित में मरीन लाइंस पुलिस को सूचना दी गई।
गौरतलब है कि कि पिछले साल (2012 में ) 18 मई को आईपीएल मैच के दौरान शाहरूख खान का मैदान में जाने की बात पर सुरक्षाकर्मी के साथ विवाद हो गया था। यह विवाद उस समय काफी गहरा गया था। उस समय एमसीए के अध्यक्ष स्वर्गीय विलासराव देशमुख की अध्यक्षता वाली प्रबंधन कमेटी ने शाहरूख पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था।
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 13:07