Last Updated: Monday, April 15, 2013, 19:04

नई दिल्ली : हाथ में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दो हफ्ते नहीं खेल पाए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज शिखर धवन को जल्द ही मैदान पर वापसी की उम्मीद है और उसे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से स्वीकृति का इंतजार है।
मेलबर्न में अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद 27 वर्षीय धवन भारत वापस लौट आए हैं।
सनराइजर्स के कोच टाम मूडी ने ट्वीट किया, ‘हमें उम्मीद है कि अगले 10 दिन के भीतर वह वापसी करेगा।’ धवन को पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। यह उनका पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने इसमें रिकार्ड 187 रन की पारी खेली थी जो पदार्पण टेस्ट में सबसे तेज शतक था।
इस चोट के कारण धवन छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे।
धवन ने आस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पूर्व कहा था, ‘उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही मैदान पर उतर पाऊंगा। मुझे एनसीए से स्वीकृति का इंतजार है। यह जल्द होगा, बेहत जल्द।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 15, 2013, 19:04