Last Updated: Friday, April 5, 2013, 18:23

बेंगलूर : इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली और क्रिस गेल तथा टीम के अन्य साथियों ने इस जीत का जश्न टेलीविजन विज्ञापन की शूटिंग के दौरान किंगफिशर की धुन को गुनगुनाकर और इस पर थिरककर मनाया।
इन दोनों के अलावा डेनियल विटोरी, मुथया मुरलीधरन और जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटरों ने भी ‘उ ला ला ला ले ओ’ धुन पर अपने गाने और डांस की क्षमता दिखाई।
किंगफिशर प्रीमियर लुभावने टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का 2008 में इसकी शुरुआत से ही ‘गुड टाइम’ साझेदार है। छह साल पहले सिर्फ एक टीम के खिलाड़ी इस धुन को गाते नजर आए थे जबकि अब छह अलग-अलग टीमों के 20 खिलाड़ियों को इस धुन को गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है।
शूटिंग के दौरान टीम के सदस्यों ने कहा, ‘हमने किंगफिशर के विज्ञापन की शूटिंग का काफी लुत्फ उठाया। एक्शन से भरपूर क्रिकेट मैचों की शुरुआत से पहले इसने हमें अच्छा समय बिताने का मौका दिया।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 5, 2013, 18:23