श्रीनिवासन का इस्तीफा देने से इंकार, बोले-मैंने कुछ गलत नहीं किया| N Srinivasan

श्रीनिवासन का इस्तीफा देने से इंकार, बोले-मैंने कुछ गलत नहीं किया

श्रीनिवासन का इस्तीफा देने से इंकार, बोले-मैंने कुछ गलत नहीं किया ज़ी मीडिया ब्यूरो

कोलकाता : स्पॉट फिक्सिंग विवाद में इस्तीफा देने के बढ़ते दबाव के बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने रविवार को कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। किसी ने उनसे इस्तीफा नहीं मांगा है। बीसीसीआई प्रमुख ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। श्रीनिवासन ने कहा कि उनके ऊपर किसी तरह का आरोप नहीं लगा है और दबाव में इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है।

कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि पिछले कुछ दिन उनके मुश्किल में बीते। उन्होंने कहा, ‘एक पिता और ससुर के रूप में मेरे लिए यह कठिन वक्त था।‘ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई स्पॉट फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच करा रहा है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मयप्पन को निलंबित कर दिया गया है और उसकी नियुक्ति में उनकी कोई भूमिका नहीं है। मयप्पन के मामले में कानून अपना काम कर रहा है। मयप्पन का मामला अनुशासन समिति के पास है।

श्रीनिवासन ने कहा कि इस पूरे मामले में बीसीसीआई बिना किसी दबाव के काम कर रहा है। श्रीनिवासन ने कहा, ‘किसी ने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा है और मैं पहले की तरह काम करता रहूंगा। मैं अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटूंगा। सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच होगी।’इससे पहले श्रीनिवासन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली से मुलाकात की।

First Published: Sunday, May 26, 2013, 16:20

comments powered by Disqus