`श्रीनिवासन के खिलाफ जान बूझकर नहीं हो रही कार्रवाई`

`श्रीनिवासन के खिलाफ जान बूझकर नहीं हो रही कार्रवाई`

`श्रीनिवासन के खिलाफ जान बूझकर नहीं हो रही कार्रवाई`नई दिल्ली : बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए क्रिकेट से राजनेता बने कीर्ति आजाद ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड में शामिल लोग अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि कोई इस हाई प्रोफाइल खेल संस्था का अगला अध्यक्ष बनना चाहता है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में जेटली विरोधी गुट के सदस्य आजाद ने कहा कि वे (बीसीसीआई) श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते। उन्‍हें लगता है कि अगर वे उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो आम सभा की अगली बैठक में उन्हें उसके समथकों से 10 से 15 वोट नहीं मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि वे गांधीजी के तीन बंदरों की तरह काम करते हैं। वे सभी इसमें शामिल हैं। चोर-चोर मौसेरे भाई। मौजूदा स्थिति यही है। डीडीसीए प्रमुख जेटली बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल है जब अगले साल श्रीनिवासन का कार्यकाल खत्म होगा। रोटेशन नीति के अनुसार अगला अध्यक्ष उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधि होगा। आजाद ने कहा कि मैं क्यों कहूं कि श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। पहले मैं यह जानना चाहता हूं कि बीसीसीआई में शामिल वे लोग जो उच्च नैतिकता और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा की बात करते हैं वे क्या सोचते हैं। वे श्रीनिवासन के बारे में क्या सोचते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 15:04

comments powered by Disqus