Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 18:30
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का बचाव किया और कहा कि श्रीनिवासन को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है।
राजीव शुक्ला ने एक समाचार चैनल से कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष को इस्तीफा देने की क्या जरूरत है। अगर कुछ सांसदों ने रिश्वत ली हो तो क्या इसके लिए पूरी संसद को ही बंद कर देना चाहिए। शुक्ला ने सवालिया लहजे में कहा कि जो भी पकड़ा जाएगा उसे दंडित किया जाना चाहिए, लेकिन इसके लिए उनके (श्रीनिवासन) खिलाफ प्रमाण होने चाहिए।
श्रीनिवासन के दामाद तथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मेयप्पन को आईपीएल के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुंबई पुलिस ने सम्मन जारी किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 18:30