Last Updated: Monday, May 27, 2013, 19:25

नई दिल्ली : आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनी ने विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की आलोचना करते हुए कहा कि इसमें काफी ‘हितों का टकराव’ शामिल है और उन्हें मौजूदा हालातों में पद से हट जाना चाहिए। श्रीनिवासन ने अपने इस्तीफे की मांग पर कल दोबारा इनकार करते हुए अपने दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिये तीन सदस्यीय आयोग गठित किया । मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।
मनी इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के टूर्नामेंट में जहां काफी धन शामिल होता है, जिसमें काफी सट्टेबाजी हो रही है । बीसीसीआई की इस पर प्रतिक्रिया हैरानी करने वाली बात है। ऐसी परिस्थितियों में अध्यक्ष को पद से हट जाना चाहिए, भले ही यह अस्थायी तौर पर हो। ’’ बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और उनके खिलाफ कोई विरोध नहीं है। उन्होंने साफ किया कि उन्हें इस्तीफा देने के लिये दबाव में नहीं लाया जा सकता।
श्रीनिवासन अपने शीर्ष पद पर बने रहेंगे, मनी ने कहा कि इससे जांच आयोग के परिणाम का प्रभावित होना स्वभाविक है। मनी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि जांच के परिणाम पर अध्यक्ष का कुछ तो प्रभाव होगा, भले ही आयोग कितना भी स्वतंत्र क्यों नहीं हो। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके (श्रीनिवासन) चेन्नई सुपरकिंगस और इंडिया सीमेंट्स :टीम के मालिक: के साथ जुड़ाव से काफी ‘हितों का टकराव’ हैं। यह प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए। ’’ हाल में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से विवादों में फंस गयी जिसमें राजस्थान रायल्स के क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 19:25