Last Updated: Sunday, May 26, 2013, 23:52

नई दिल्ली : आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे तेज गेंदबाज श्रीसंत ने खुद को बेकसूर बताते हुए दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दाखिल की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। इसके साथ ही अदालत ने आज उसकी पुलिस हिरासत दो दिन के लिए बढ़ा दी है।
राजस्थान रॉयल्स टीम में श्रीसंत के ही साथ खेलने वाले अंकित चव्हान ने भी आगामी दो जून को निर्धारित अपनी शादी का हवाला देते हुए अदालत से राहत की गुहार लगाई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अनुज अग्रवाल के समक्ष अपनी जमानत की अर्जी दाखिल की है, जिन्होंने इस मामले की सुनवाई 28 मई को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा के समक्ष निर्धारित की है।
श्रीसंत ने अपनी जमानत याचिका में कहा, ‘मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है और मुझे गलत ढंग से फंसाया जा रहा है।’ श्रीसंत के वकील विशाल गोसाईं ने कहा, उनके खिलाफ लगाए गए दंडात्मक प्रावधान मनगढ़ंत हैं। श्रीसंत ने किसी को धोखा नहीं दिया है।’ इस बीच, अंकित चव्हान जिसकी न्यायिक हिरासत चार जून तक के बढ़ा दी गई है, उसने भी अपनी जमानत की याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि उनके विवाह की तारीख करीब आ रही है और उसके रस्म चल रहे हैं।
चव्हान के वकील किशोर गायकवाड ने अदालत से कहा कि चव्हान का विवाह पहले से तय है और यह दो जून को निर्धारित है। इसलिए उनके मुवक्किल को जमानत दी जानी चाहिए। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले श्रीसंत, चव्हान और उनके एक अन्य साथी अजीत चंदिला को आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 26, 2013, 23:52