Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 13:20
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के पिता ने उसे मैच फिक्सिंग में फंसाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाज हरभजन सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने एक लोकल चैनल से बातचीत में कहा है कि धोनी ने श्रीसंत का करियर खत्म करने की धमकी दी थी और इसलिए उसे जानबूझकर मैच फिक्सिंग के आरोप में फंसाया गया है।
गौरतलब हैकि स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के दो और खिलाड़ियों को भी इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम है अंकित चौहान और अंजित चंडालिया। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है।
साथ ही आईपीएल से श्रीसंत सहित तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच पूरी होने तक तीनों खिलाड़ियों को सस्पेंड किया है। इसका मतलब यह हुआ कि यह तीनों खिलाड़ी अब आईपीएल-6 का शायद ही कोई मैच खेल पाएं।
First Published: Thursday, May 16, 2013, 12:23