सट्टेबाज से मिले थे श्रीसंत और चव्हाण : सीसीटीवी फुटेज

सट्टेबाज से मिले थे श्रीसंत और चव्हाण : सीसीटीवी फुटेज

सट्टेबाज से मिले थे श्रीसंत और चव्हाण : सीसीटीवी फुटेज चंडीगढ़ : पंच सितारा होटल के नौ मई के सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एस. श्रीसंत और अंकित चव्हाण लगभग पूरी रात जगे रहे और अपने कमरे के बाहर कोरिडोर में चहलकदमी करते दिखे। आईपीएल के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसी दिन शाम में किंग्स एलेवन पंजाब को आठ विकेट से पराजित किया था। दोनों टीमों के खिलाड़ी रात नौ बजे के पहले ही अपने होटल में लौट आए थे।

फुटेज के अनुसार श्रीसंत और चव्हाण ने सट्टेबाज जीजू जनार्दन से मुलाकात की और उनके बीच कुछ पैकेटों का आदान प्रदान हुआ। उनके साथ अलग अलग समय पर दो युवतियां भी दिखायी पड़ती हैं। कुछ टीवी चैनलों पर दिखाए गए फुटेज के अनुसार दागी खिलाडी लंबे समय तक चहलकदमी करते रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने फुटेज हासिल कर ली है।

फुटेज में दोनों खिलाड़ियों को नौ मई की रात में सवा 10 बजे से तड़के तक कोरिडोर में अलग-अलग समय पर घूमते देखा जा सकता है। आधी रात एक समय वे एक व्यक्ति को देखकर कुछ क्षणों के लिए रूकते हैं। ऐसा लगता है कि वे उसे देखकर आश्चर्यचकित हों। चव्हाण और श्रीसंत के बीच एक पैकेट का आदान-प्रदान होता है और श्रीसंत जनार्दन के साथ एक युवती से भी मिलते हैं जो काले कपड़ों में है।

फुटेज के अनुसार चव्हाण के बाद श्रीसंत और महिला करीब 11 बजे वहां से हट जाते हैं और करीब तीन घंटे बाद फिर वहां दिखते हैं। इस बार उनके साथ कोई दूसरी महिला होती है। दोनों खिलाड़ी एक कमरे में जाते हुए दिखते हैं और तड़के वे फिर दिखते हैं। इस बीच सूत्रों ने बताया कि पुलिस एक अन्य होटल के फुटेज भी देख रही है जो उस पंच सितारा होटल के पास स्थित है जहां टीमें ठहरी हुई थीं। पुलिस दो कथित सट्टेबाजों की भूमिका का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिन्होंने 9 और 10 मई को वहां कमरे बुक कराए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 26, 2013, 20:50

comments powered by Disqus