सट्टेबाजी एक बुरी आदत : शाहरुख खान| Shah Rukh Khan

सट्टेबाजी एक बुरी आदत : शाहरुख खान

सट्टेबाजी एक बुरी आदत : शाहरुख खानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मसले पर अपनी राय रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान ने कहा है कि टीम के मालिकों को इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए।

एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में शाहरुख ने कहा, ‘मेरा मानना है कि टीम का मालिक यदि स्वभाव से दांव खेलने वाला है तो भी उसे इन सब चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए। आप किसी टीम के मालिक हैं और आप सभी नियमों एवं खामियों के बारे में जानते हैं तो ऐसे में नियमों एवं खामियों का गलत इस्तेमाल करना अमर्यादित है।’

राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक राज कुंद्रा की सट्टेबाजी में कथित संलिप्तता के मसले पर शाहरुख ने कहा कि किसी को इतनी जल्दी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सटोरिए के दावों की जांच होनी चाहिए।

अभिनेता ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि राज कुंद्रा कानूनी रूप से इस लड़ाई को लड़ेंगे और इससे कुछ नतीजा निकलेगा। सटोरियों के दावों की जांच करने की जरूरत है।’

शाहरुख ने कहा कि सट्टेबाजी ‘बुरी आदत’ है और इसमें संलिप्त लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

First Published: Saturday, June 8, 2013, 13:14

comments powered by Disqus