सनराइजर्स के खिलाफ खेल सकते हैं सहवाग

सनराइजर्स के खिलाफ खेल सकते हैं सहवाग

सनराइजर्स के खिलाफ खेल सकते हैं सहवागनई दिल्ली : सीनियर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इंडियन प्रीयिमर के छठे सत्र में अपना पहला मैच खेलने की संभावना है।

सहवाग पीठ में तकलीफ के कारण पहले तीन मैचों में नहीं खेले थे और कल शाम उनके पूर्ण ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद है।

दिल्ली डेयरडेविल्स के टीम मेंटर टीए शेखर ने टीम होटल में कहा कि हमारे पिछले मैच से पूर्व मुंबई में उसने अच्छा अभ्यास किया और वह उस मैच में खेल सकता था। लेकिन वह थोड़ी परेशानी महसूस कर रहा था जिसके कारण हमने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया। हम नहीं चाहते थे कि वह एक मैच में खेले और फिर कुछ मैचों के लिए बाहर हो जाए। मैं उम्मीद करता हूं कि वह हमारे अगले मैच में खेलेगा। टीम के लिए सहवाग की वापसी काफी अहम है क्योंकि उसे अब तक अपने तीनों मैचों में हार क सामना करना पड़ा है।

सहवाग और डेविड वार्नर की जोड़ी किसी भी विरोधी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखती है और इसका वार्नर और उन्मुक्त चंद की सलामी जोड़ी से कहीं बेहतर प्रभाव होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 19:56

comments powered by Disqus