सहवाग का IPL के पहले मैच में खेलना संदिग्ध

सहवाग का IPL के पहले मैच में खेलना संदिग्ध

सहवाग का IPL के पहले मैच में खेलना संदिग्धकोलकाता : चोट के कारण पहले ही कुछ खिलाड़ियों को गंवा चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स को एक और झटका लग सकता है क्योंकि पीठ के दर्द के कारण स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग कल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो सकते हैं।

कोच एरिक सिमंस ने कहा ,‘‘ सहवाग के पीठ में तकलीफ है। हमें नहीं पता कि वह कब टीम से जुड़ेंगे । उनके आने के बाद ही फैसला लिया जायेगा।’’ टीम में पिछले सत्र के परपल कैपधारी मोर्नी रिपीट मोर्नी मोर्कल भी नहीं है जो दक्षिण अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

सिमंस ने कहा ,‘‘ कल मोर्कल की टीम सेमीफाइनल खेलेगी और यदि वे फाइनल (सात अप्रैल) में पहुंचते हैं तो मोर्कल अगला मैच भी नहीं खेल सकेंगे ।’’ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन भी घुटने की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हैं। वहीं जेसी राइडर एक झगड़े में लगी चोट के कारण पूरा सत्र नहीं खेल पायेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 15:24

comments powered by Disqus