सहवाग के बारे में नहीं सोचें गेंदबाज: लक्ष्मण

सहवाग के बारे में नहीं सोचें गेंदबाज: लक्ष्मण

नई दिल्ली : वीरेंद्र सहवाग की दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में वापसी की संभावना को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने गेंदबाजों को आज सलाह दी कि वह इस विस्फोटक बल्लेबाज के बारे में सोचने के बजाय अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दें।

लक्ष्मण ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि इसमें संदेह नहीं कि सहवाग सभी प्रारूपों में खतरनाक बल्लेबाज है लेकिन हम निश्चित तौर पर रणनीति के साथ उतरेंगे। हमारे लिये अपनी मजबूती के साथ गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण है तथा विपक्षी टीम के बल्लेबाज के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है।

अपनी टीम के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि डेल स्टेन, इशांत शर्मा और अमित मिश्रा की मौजूदगी में उनका गेंदबाजी विभाग निश्चित तौर पर मजबूत है। लेकिन हमारी टीम में कुछ प्रतिभाशाली बल्लेबाज भी हैं। भारतीय टीम का यह पूर्व बल्लेबाज सनराइजर्स की आईपीएल में शुरुआत से खुश हैं। उन्होंने कहा कि हमने तीन में से दो मैच जीते हैं। रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ घरेलू मैच में जीत खास रही क्योंकि वह मैच सुपर ओवर तक गया। बेंगलूर में पिछले मैच में हमने अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और हमसे मैच छीन लिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 00:06

comments powered by Disqus