Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 13:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी ने कबूल किया है कि उसने भी बुकीज से पैसे लिए थे। हालांकि बाद में उन्हें लौटा दिया था। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने त्रिवेदी को सरकारी गवाह बनाया है।
बीसीसीआई ने त्रिवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीसीसीआई का कहना है कि त्रिवेदी ने बुकीज से पैसे लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है। एक अखबार के मुताबिक त्रिवेदी ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने 2012 में बुकी दीपक शर्मा और सुनील भाटिया से 3 लाख रूपए लिए थे लेकिन उसने उस स्टिंग ऑपरेशन के डर की वजह से पैसे लौटा दिए जिसमें आईपीएल के पांच खिलाड़ी पकड़े गए थे। एक न्यूज चैनल ने पिछले साल यह स्टिंग ऑपरेशन किया था जिससे क्रिकेट की दुनिया में तहलका मच गया था।
त्रिवेदी ने पूछताछ के दौरान बताया था कि राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा के मित्र उमेश गोयनका ने उससे अहमदाबाद के मैच के बारे में जानकारी मांगी थी। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 16 मई को स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा किया था। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।
First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:04