सुपरकिंग्स की हार के लिए बल्लेबाज कसूरवार : धोनी

सुपरकिंग्स की हार के लिए बल्लेबाज कसूरवार : धोनी

सुपरकिंग्स की हार के लिए बल्लेबाज कसूरवार : धोनीचेन्नई : मुंबई इंडियंस के हाथों आईपीएल के मैच में अपने ही मैदान पर नौ रन से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराया। धोनी ने बीती रात मैच के बाद कहा, ‘इस मैच में शाट्स का चयन बहुत खराब था। उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। हम 150 रन का लक्ष्य हासिल कर सकते थे।’ उन्होंने कहा कि आखिरी दो ओवरों में विकेट पास नहीं होने के कारण वे स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके।

उन्होंने कहा, ‘मैं आखिर के दो ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाया क्योंकि हमारे पास विकेट नहीं थे।’ अपने गेंदबाजी संयोजन के बारे में धोनी ने कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि मौजूदा गेंदबाजी संयोजन की खूबी क्या रहेगी। हमने उन्हें आजमाया जिससे मुंबई को वापसी का मौका मिल गया। इसके बावजूद यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे।’ उन्होंने चेपक स्टेडियम की पिच के बारे में कहा, ‘पिच अच्छी है और तेज गेंदबाजों को इससे उछाल मिला। बल्लेबाज भी शाट बखूबी खेल पा रहे थे लेकिन आने वाले मैचों में यह धीमी हो जाएगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 11:46

comments powered by Disqus