स्पॉट फिक्सिंग: अंकित ने स्वीकारा गुनाह

स्पॉट फिक्सिंग: अंकित ने स्वीकारा गुनाह

स्पॉट फिक्सिंग: अंकित ने स्वीकारा गुनाहनई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की हिरासत में हो रही पूछताछ के दौरान राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर अंकित चव्हाण रो पड़े और उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग में अपनी भूमिका स्वीकार ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के दौरान गुरुवार को स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा हुआ था।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि तीनों में से एक क्रिकेटर अंकित ने अपनी गलती कबूल कर ली है। अंकित के अलावा राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी एस.श्रीसंत एवं अजीत चंदेला ने हालांकि अपने आरोप नहीं कबूले हैं। मुम्बई में गिरफ्तारी और दिल्ली लाए जाने के बाद गुरुवार को तीनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

तीनों क्रिकेटरों से दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के उच्च पदस्थ अधिकारी शुक्रवार को पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस की कई टीम दूसरे राज्य में भेजी गई है, हम और सट्टेबाजों को पकड़ने के लिए और अधिक छापेमारी करेंगे। इन तीन क्रिकेटरों के अलावा दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 11 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 14:16

comments powered by Disqus