स्पॉट फिक्सिंग : गोवा में छह सट्टेबाज गिरफ्त्तार

स्पॉट फिक्सिंग : गोवा में छह सट्टेबाज गिरफ्त्तार

स्पॉट फिक्सिंग : गोवा में छह सट्टेबाज गिरफ्त्तारनई दिल्ली/पणजी : गोवा पुलिस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग के गारखधंधे में कथित रूप से शामिल छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने भी देर शाम अन्य दो सट्टेबाजों को हैदराबाद से और एक अन्य सट्टेबाज को ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केतन चावेरा, अमित पापट, रितेश पटेल, परेश असद कोटा, संदीप असद कोटा और निकुंज ललन को गोवा के समुद्रतटीय सैरगाह कैनडोलिम से गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस ने उनके छिपने के ठिकाने के बाबत गोवा पुलिस को सूचित किया था। अधिकारी ने बताया कि इन सट्टेबाजों का नाम टिंकू मांडी से पूछताछ में उजागर हुआ था। मांडी दिल्ली पुलिस के हिरासत में है। उसने इन सट्टेबाजों की पहचान गोवा पुलिस द्वारा मुहैया कराए गए सीसीटीवी फुटेज के जरिए की थी।

अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने देर शाम हैदराबाद से दो अन्य सट्टेबाजों सैयद अहमद एवं सुनील सक्सेना और उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा से भूपेंद्र सिंह नागर को गिरफ्तार किया। एक अन्य सह-अभियुक्त से पूछताछ में इनका नाम सामने आया था। गोवा में गिरफ्तार सभी सट्टेबाज मुंबई के रहने वाले हैं। उन्हें आईपीएल के कई रोमांचक मैचों सहित कोलकाता में रविवार की रात खेले गए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अंतिम मुकाबले में सट्टा लगाने में लिप्त पाया गया।

गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर नीलेश राणे ने कहा कि वे लोग आईपीएल में सट्टा लगाने के लिए लगभग 45 दिनों से गोवा में अड्डा जमाए हुए थे। पुलिस के मुताबिक, उनके पास से चार लैपटॉप, 44 मोबाइल फोन, एक एप्पल आई-पैड, एक एलसीडी टीवी, एक पिंट्रर और एक मोबाइल फोन सिग्नल बूस्टर बरामद किया गया। गोवा के पुलिस उप महानिरीक्षक ओ.पी. मिश्रा ने पणजी में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार सट्टेबाजों की आपराधिक पृष्ठभूमि और पूर्व में हुई उनकी गिरफ्तारी के बाबत जानकारी के लिए मुंबई पुलिस से संपर्क किया जाएगा।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने गोवा में सट्टेबाजों की गिरफ्तारी का श्रेय लेने का दावा किया है। गोवा पुलिस ने हालांकि दावा किया कि इन गिरफ्तारियों का दिल्ली पुलिस से कुछ लेना-देना नहीं है। मिश्रा ने हालांकि स्वीकार किया कि सट्टेबाजों की गतिविधियों की पड़ताल के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम गोवा में है। मिश्रा ने बताया कि सट्टेबाजों ने कैनडोलिम में दो लाख रुपये में एक बंगला किराये पर लिया था। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए राजस्थान रॉयल्स के सभी 16 मैचों का फुटेज आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता `सेटमैक्स` से हासिल कर लिया गया है।


अन्य खिलाड़ियों के शामिल होने के सवाल पर सूत्रों ने बताया कि उन्हें खिलाड़ियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया `कुछ चीजें` हाथ लगी हैं, लेकिन ये उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। गोवा पुलिस के अधिकारी ने कहा कि हमने पहली बाधा पार कर ली है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 15:59

comments powered by Disqus