Last Updated: Friday, May 17, 2013, 19:19
धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी शर्मसार करने वाली है। ठाकुर ने कहा कि आरोपियों के दोषी सिद्ध होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा सांसद तथा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के प्रबंधक ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि हम दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हम पहले उसका अध्ययन करेंगे, फिर कोई कार्रवाई करेंगे।
ठाकुर ने कहा कि बीसीसीआई भ्रष्टाचार को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा सभी मैचों की निगरानी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की सहायता ली जाएगी, यहां तक कि घरेलू प्रतियोगिताओं के लिए भी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कानूनों की आवश्यकता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 19:19