स्पॉट फिक्सिंग पर BCCI की बैठक जल्द: ठाकुर

स्पॉट फिक्सिंग पर BCCI की बैठक जल्द: ठाकुर

स्पॉट फिक्सिंग पर BCCI की बैठक जल्द: ठाकुर नई दिल्ली : बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि आलोचनाओं से घिरे अध्यक्ष एन श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के बाद की परिस्थितियों पर चर्चा के लिये जल्द ही बोर्ड की बैठक बुला सकते हैं।

ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘मैंने अध्यक्ष और सचिव (संजय जगदाले) से बात करके दोनों से बैठक बुलाने का आग्रह किया जहां सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। इस बैठक में ही दोषियों की सजा पर चर्चा होनी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘अध्यक्ष और सचिव बैठक बुलाएंगे। यह संख्या का खेल नहीं है। बहुत जल्द बीसीसीआई सचिव और अध्यक्ष बैठक बुलाएंगे। हमें इंतजार करना होगा।’ ठाकुर ने कहा, ‘यदि वे बैठक बुलाने का फैसला करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह की दिक्कत आनी चाहिए।’

श्रीनिवासन पर उनके दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। ठाकुर से पूछा गया कि क्या श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए तो उन्होंने टालमटोल वाला जवाब दिया।

उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक निष्पक्ष जांच चाहता है और इसलिए दो सेवानिवृत जजों और बीसीसीआई सचिव को जांच के लिये रखा गया है। जब दो जज आयोग में शामिल हैं तो आप सुनिश्चित हो सकते हो कि जांच निष्पक्ष होगी।’

ठाकुर ने हालांकि स्वीकार किया इस प्रकरण के कारण क्रिकेट की छवि को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, ‘इसमें संदेह नहीं कि क्रिकेट को नुकसान हुआ है क्योंकि यह करोड़ों लोगों के विश्वास का सवाल है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 17:14

comments powered by Disqus