Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 16:24
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद क्रिकेट जगत सदमे में है।
तीनों खिलाड़ियों को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया। तीनो खिलाड़ियों के अलावा दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े सात अन्य सटोरियों को भी दिल्ली, मुम्बई तथा अहमदाबाद से गिरफ्तार किया। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर मामले के खुलासे से काफी चकित हुए।
गावस्कर ने कहा कि मैं बहुत हैरान हूं। आईपीएल में खिलाड़ियों को काफी अच्छी रकम दी जाती है और कुछ को तो अच्छी से भी ज्यादा राशि दी जाती है। इसके अतिरिक्त कुछ खिलाड़ी गलत रास्ता अपनाते हैं तो हैरानी होती है। जाहिर तौर पर हमें जांच का इंतजार करने की आवश्यकता है। जब तक आप पर आरोप सिद्ध नहीं हो जाते तब तक आप निर्दोष हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने इस घटना की तुलना स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में इंग्लैंड की जेल में सजा काट रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों सलमान बट, मोहम्मद आसिफ तथा मोहम्मद आमिर से की। आजाद ने कहा कि इस समय मुझे इंग्लैंड में हुआ मामला याद आ रहा है, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कड़ी सजा दी गई। इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जगह पुलिस को जांच करनी चाहिए तथा आरोप सिद्ध होने पर दोषियों को जीवन भर के लिए प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
एक अन्य पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सैयद किरमानी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक और काला दिन है। आप अपने साथ-साथ अपने देश के साथ भी धोखा किया है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। बीसीसीआई तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार ने बीसीसीआई द्वारा आरोपी खिलाड़ियों को निलंबित किए जाने के निर्णय का स्वागत किया तथा आरोप सिद्ध होने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
भारत से बाहर अन्य देशों के वर्तमान एवं पूर्व खिलाड़ी भी इस घटना पर स्तब्ध हैं। आईपीएल के वर्तमान सत्र में पुणे वॉरियर्स के कप्तान एरोन फिंच ने ट्वीट किया कि क्रिकेट के लिए एक और बुरा दिन। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान रह चुके आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न ने भी चौंकने वाले अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि आईपीएल में रॉयल्स के साथ यह हो क्या रहा है? यह खबर सही है या गलत? (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 16:24