स्पॉट फिक्सिंग: बीसीसीआई ने मयप्पन को चेन्नई टीम से किया सस्पेंड

स्पॉट फिक्सिंग: बीसीसीआई ने मयप्पन को चेन्नई टीम से किया सस्पेंड

स्पॉट फिक्सिंग: बीसीसीआई ने मयप्पन को चेन्नई टीम से किया सस्पेंडज़ी मीडिया ब्यूरो
मुम्बई/नई दिल्ली: स्पॉट फिक्सिंग मामले में किरकिरी झेल रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूनाथ मयप्पन को जांच पूरी होने तक चेन्नई सुपरकिंग्स और क्रिकेट में किसी भी भागीदारी से निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई अधयक्ष एन श्रीनिवासन आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

दूसरी ओर श्रीनिवासन ने दामाद गुरुनाथ मयप्पन की आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद शनिवार को 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने के बावजूद इस्तीफा देने से इनकार कर दिया। जबकि उनपर इस्तीफा देने के लिए चौतरफा दबाव पड़ रहा है। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग की, वहीं कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने खेलों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक नया कानून बनाए जाने का वादा किया। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय तथा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार की पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने नैतिक आधार पर श्रीनिवासन के इस्तीफे की मांग की है।

बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने की मांगों के बीच अपने दामाद से मिलने कल मुम्बई पहुंचे श्रीनिवासन ने कहा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, इस्तीफा देने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। श्रीनिवासन अपने दामाद से मिलने शनिवार को मुम्बई पहुंचे और इसके बाद वह कोलकाता चले गए, जहां उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के फाइनल मुकाबले में मुम्बई इंडियंस से भिड़ेगी। श्रीनिवासन ने कहा, बीसीसीआई अपने नियमों के तहत काम कर रही है। मेरे इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। अगर कोई मेरा स्थान लेना चाहता है तो इसे चुन कर आना होगा। अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो बात अलग होती।

सोमवार तक गिरफ्तारी दिए जाने से इनकार करने वाले मयप्पन ने शुक्रवार की रात खुद को मुम्बई पुलिस के हवाले कर दिया। जांचकर्ताओं ने मयप्पन से शुक्रवार को तीन घंटे तक पूछताछ की। शुक्रवार की आधी रात के लगभग संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) हिमांशु रॉय ने कहा कि पुलिस के पास मयप्पन के स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त होने के पर्याप्त सुबूत हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। मयप्पन से तीन घंटे तक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बताया कि उन्होंने मयप्पन के पास से चार मोबाइल बरामद किए हैं, जिसकी जांच की इजाजत वे चाहते हैं ताकि मयप्पन के स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्तता की पुष्टि की जा सके। मुम्बई के एक दंडाधिकारी ने शनिवार को गुरुनाथ मयप्पन को 29 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने मयप्पन और कुछ सट्टेबाजों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया है, जिसका मिलान वे मयप्पन की आवाज से करना चाहते हैं।

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले का खुलासा हुए रविवार को 11 दिन हो गया और अब तक इसमें बॉलीवुड और खेल की कई शक्तिशाली हस्तियां फंस चुकी हैं।





First Published: Sunday, May 26, 2013, 11:09

comments powered by Disqus