स्पॉट फिक्सिंग: ‘श्रीसंत गलती से हुए गिरफ्तार’

स्पॉट फिक्सिंग: ‘श्रीसंत गलती से हुए गिरफ्तार’

स्पॉट फिक्सिंग: ‘श्रीसंत गलती से हुए गिरफ्तार’नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम तथा इंडीयन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत के वकील ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत को गलती से या गलफहमी में गिरफ्तार किया है।

श्रीसंत के वकील दीपक प्रकाश ने पत्रकारों से कहा, "श्रीसंत को गलती से या गलतफहमी में गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस को या तो गलत जानकारी मिली है या उन्होंने श्रीसंत को गलती से गिरफ्तार कर लिया है।"

श्रीसंत के साथ रॉयल्स के उनके दो अन्य साथी खिलाड़ियों, अंकित चव्हाण तथा अजीत चंदेला को आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था। तीनों खिलाड़ियों के साथ गिरफ्तार 11 सटोरियों पर धोखाधड़ी तथा आपराधिक षडयंत्र मामलों का आरोपी बनाया गया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पूछताछ के दौरान चव्हाण ने स्पॉट फिक्सिंग विवाद में हाथ होना स्वीकार कर लिया। हालांकि प्रकाश ने कहा, "स्वीकारोक्ति का कोई मतलब नहीं है।"

प्रकाश ने कहा, "कुछ भी हो, श्रीसंत ने आरोप स्वीकार नहीं किए हैं। भले ही उनका नाम विवाद में शामिल हो, लेकिन श्रीसंत को लेकर कोई मामला नहीं है। वह इन सबसे उबर आएंगे।"

श्रीसंत के वकील के अनुसार, "श्रीसंत पूरा सहयोग कर रहे हैं और उन्होंने अपने निर्दोष होने के विवरण दे दिए हैं।"

प्रकाश ने श्रीसंत द्वारा सटोरियों को इशारा किए जाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करने के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि गर्मी के कारण अधिकांश खिलाड़ी तौलिए का इस्तेमाल करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 15:36

comments powered by Disqus