Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 21:30

नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार सट्टेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के एक अन्य खिलाड़ी हरमीत सिंह पर डोरे डालने का प्रयास किया लेकिन वह सौदा नहीं कर पाया क्योंकि उसका मानना था कि अभी वह ‘युवा’ है और उनके लिए ज्यादा नहीं कर सकता है।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दावा किया कि अहमदाबाद से शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू (38) ने कहा कि उसने ‘यूवीए’ के कुछ खिलाड़ियों से सौदा करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रहा। ‘यूवीए’ श्रीलंकाई प्रीमियर लीग की एक टीम है। विशेष प्रकोष्ठ की पूछताछ में ये दावे जीतू ने किए हैं जो कथित रूप से पिछले दस वर्षों से सट्टेबाजी में है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने जयपुर के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है और कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और उनकी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ जांच की जाए।
उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें कुंद्रा के बयान भेज दिए हैं जो कुंद्रा ने हमें दिए थे। मामला चूंकि जयपुर का है इसलिए हमने मामले को उन्हें भेज दिया है।’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि जीतू ने मोहाली में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच हुए मैच में कथित रूप से 70 से 80 लाख रूपये की कमाई की थी जिसमें श्रीसंत ने ‘सट्टेबाजों के मुताबिक बॉलिंग की थी।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 21:30