स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण से सकते में हैं श्रीनिवासन

स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण से सकते में हैं एन. श्रीनिवासन

मुंबई : स्‍पॉट फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी से सकते में पड़े बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने गुरुवार को कहा कि एक दो दागदार खिलाड़ियों के कारण पूरा खेल कलंकित नहीं हो सकता और उन्हें मिलने वाली सजा दूसरों को ऐसा करने से रोकने के लिये पर्याप्त होगी।

श्रीनिवासन ने कोडाइकैनाल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से कहा कि मैं दूसरे के बारे में नहीं जानता लेकिन मैं सकते में हूं। बीसीसीआई को कभी इसकी उम्मीद नहीं थी। यह करारा झटका है। हम जो भी संभव होगा वह करेंगे। खेल साफ सुथरा है, हम इसे साफ सुथरे तरीके से चला रहे हैं तथा एक या दो दागदार व्यक्ति खेल को कलंकित नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि हम इस मामले की तहकीकात करेंगे। देखते है कि हम क्या कर सकते हैं और हम क्या कदम उठा सकते हैं जिससे कि ऐसी हरकतें नहीं हों। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने एस. श्रीसंत और राजस्थान रायल्स के उनके दो अन्य साथियों अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में कल रात राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद गिरफ्तार किया।

बीसीसीआई प्रमुख ने इन बातों को नकार दिया कि जो खिलाड़ी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल थे संभवत: उन्हें पर्याप्त धनराशि नहीं मिल रही थी। उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि खिलाड़ियों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होना कोई मसला है। आप इसके लालच कह सकते हैं। यह अपर्याप्त मुआवजे का सवाल नहीं है। श्रीनिवासन ने भले ही दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया, लेकिन उन्होंने कहा कि बीसीसीआई से सभी सट्टेबाजों की जारी रखने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि हमारी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता और डोपिंग रोधी संहिता है। जो खिलाड़ी इसमें संलिप्त हैं वे रणजी खिलाड़ी और एक टेस्ट खिलाड़ी है, जिसके कारण हैरानी हो रही है। जहां तक इन क्रिकेटरों का सवाल है तो नैसर्गिक न्याय को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपनी बात रखने का पूरा मौका देकर हम अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करेंगे। उम्मीद है कि कोई संलिप्त नहीं होगा लेकिन यदि बीसीसीआई को कोई सूचना मिलती है तो हम तुरंत ही कार्रवाई करेंगे। श्रीनिवासन ने कहा कि बीसीसीआई ने हाल में खुद की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई तैयार की है लेकिन पुलिस कहती है कि सट्टेबाजों का बड़ा नेटवर्क है। पुलिस के लिए सारे देश के सट्टेबाजों की जानकारी रखना मुश्किल है। जब ऐसी घटना सामने आती है तो पुलिस कार्रवाई करती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 17:03

comments powered by Disqus