Last Updated: Friday, May 24, 2013, 09:46
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 6) में स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि फिक्सिंग में कुछ और खिलाडि़यों के नाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ और सुराग हाथ लगे हैं। कुछ और खिलाड़ी और टीमें रडार पर आ सकती हैं।
नीरज कुमार ने गुरुवार को भी खुलासा किया कि स्पॉट फिक्सिंग मामले में कम से कम तीन और खिलाड़ी तथा एक और आईपीएल टीम निगरानी के दायरे में है। ये खिलाड़ी तीन अलग-अलग मैचों में कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स के एस. श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला के अलावा हैं। कुमार ने कहा कि हम दूसरी टीम और तीन अन्य खिलाड़ियों की भूमिका की जांच कर रहे हैं। बहरहाल मैं नामों का खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि हम साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया में हैं।
यह पूछने पर कि क्या पुलिस द्वारा निगरानी के दायरे में आए खिलाड़ियों के खिलाफ सबूत जुटाने जाने की उम्मीद है तो आयुक्त ने कहा कि हो सकता है, वे अपराध कर चुके हैं। यह पूछने पर कि सट्टेबाजी में कितना धन लगा होगा तो कुमार ने कहा कि स्पष्ट आंकड़ा बताना संभव नहीं है लेकिन यह सैकड़ों करोड़ रुपये में हो सकता है। उन्होंने कहा कि देखिए हम जांच कर रहे हैं और इसमें शामिल सट्टेबाजों एवं लोगों की लंबी लाइन है। यह निर्धारित करना काफी कठिन है।
आयुक्त ने कहा कि पुलिस का ध्यान वर्तमान मामले की जांच को यथाशीघ्र पूरा करने और 60 दिनों के अंदर आरोपपत्र दायर करने पर है। उन्होंने कहा कि हम 60 दिनों के अंदर आरोपपत्र दायर करने का प्रयास करेंगे ताकि उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया जा सके।
First Published: Friday, May 24, 2013, 09:46