स्‍पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत ने कबूला जुर्म, कहा-मुझे जीजू ने फंसाया

स्‍पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत ने कबूला जुर्म, कहा-मुझे जीजू ने फंसाया

स्‍पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत ने कबूला जुर्म, कहा-मुझे जीजू ने फंसायाज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : आईपीएल के सीजन 6 में फिक्सिंग को लेकर नित नए खुलासे हो रहे हैं। पांच दिन के रिमांड पर चल रहे क्रिकेटर श्रीसंत से दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने शुक्रवार को गहन पूछताछ की। जिसमें श्रीसंत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, श्रीसंत ने अपना गुनाह स्‍वीकार करते हुए कहा कि उसे जीजू ने फंसाया है। जीजू जर्नादन को श्रीसंत का रिश्‍तेदार बताया जा रहा है। श्रीसंत ने यह भी कहा कि फिक्सिंग के इस काले खेल में जीजू ने ही उसे फंसाया। हालांकि, श्रीसंत के वकील अब भी यही कह रहे हैं कि उनका मुवक्किल निर्दोष है।

उधर, रॉयल्‍स के क्रिकेटर अंकित चव्‍हाण ने भी फिक्सिंग में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अंकित रो पड़े और उसने स्‍वीकार किया कि मुझसे गलती हो गई। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि फिक्सिंग के तार लंदन से जुड़े हो सकते हैं। इस मामले में शामिल बुकी बतकी कई बार लंदन भी गया। फिक्‍सर संजीव चावला से भी संपर्क होने का शक जताया जा रहा है। उधर, श्रीसंत की मां ने अपने बेटे को बेकसूर बताया और कहा कि श्रीसंत निर्दोष है, वह फिक्सिंग नहीं कर सकता।

उधर, दिल्ली पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्‍स के तीन मैचों के अलावा बाकी मैचों में भी स्‍पॉट फिक्सिंग तो नहीं हुई थी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक सिर्फ तीन मैचों (पांच मई, नौ मई और 15 मई) में स्‍पॉट फिक्सिंग होने के पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसमें एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा 11 सटोरियों की गिरफ्तारी हुई है।

यह भी पता चला है कि एक गिरफ्तार सटोरिया अमित सिंह पिछले आईपीएल सत्र में राजस्थान रॉयल्‍स के लिये खेल चुका है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोन पर बातचीत से दूसरे मैचों में भी स्पाट फिक्सिंग के संकेत मिले हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं।

First Published: Friday, May 17, 2013, 13:35

comments powered by Disqus