Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 00:17

हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के पदार्पण मैच में जीत के साथ आगाज किया लेकिन उसके कप्तान कुमार संगकारा अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि खिलाड़ी इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।
संगकारा ने पुणे वारियर्स इंडिया पर 22 रन की जीत के बाद कहा, ‘हमने दूसरे हाफ (पारी) में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पहले हाफ में हमने काफी विकेट गंवाये। हमें बल्लेबाजी करते हुए 140 से 150 रन तक बनाने चाहिए थे लेकिन हम कुछ रन पीछे रह गये।’
उन्होंने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर इससे बेहतर खेल दिखा सकते थे। हमने इसके बाद ड्रेसिंग रूम में कड़ी चुनौती पेश करने और प्रत्येक रन रोकने के लिये जी जान लगाने की बात की। मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है कि वे इसमें सफल रहे। हमें हालांकि अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है। यह जीत इस नयी टीम के लिये काफी मायने रखती है।’
पुणे वारियर्स के कप्तान और श्रीलंकाई टीम में संगकारा के साथी एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि उनके बल्लेबजों ने यहां कड़ा सबक सीखा और उम्मीद जतायी कि आगे वह ऐसी गलती नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी रही और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाकर उन्हें 130 रन से कम स्कोर पर रोक दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए हमारी शुरुआत कुछ धीमी रही।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 00:17