हमारे खिलाड़ियों के लिए कड़ा सबक: फ्लेमिंग

हमारे खिलाड़ियों के लिए कड़ा सबक: फ्लेमिंग

मुंबई : चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में अपनी टीम की करारी हार के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों को इससे सबक मिलेगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमने आठ-दस जीत को लक्ष्य बनाया था। टूर्नामेंट इस तरह का है पहले ऐसा नहीं हुआ है। इसके लिए आपको हर दिन अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम आज अच्छा खेल नहीं दिखा पाए।’

फ्लेमिंग ने कहा, ‘उन्हें 130-140 रन पर रोकना अच्छा प्रयास था। जिस तरह की हमारी बल्लेबाजी थी उसमें यह आसान लक्ष्य था लेकिन बल्लेबाजी में हमारे लिये आज का दिन अच्छा नहीं रहा। यदि खिलाड़ियों को इस तरह के सबक की जरूरत थी तो निश्चित तौर पर यह एक सबक था।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 5, 2013, 23:01

comments powered by Disqus