Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 22:40

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में शनिवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली शर्मनाक हार पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों के सर फोड़ा।
चार विकेट से हारने के बाद गंभीर ने कहा, `हमारे बल्लेबाजों ने नौसिखियों के समान गलतियां कीं। वास्तव में हमने पिछले मुकाबलों की अपेक्षा सबसे खराब बल्लेबाजी की। यह वो समय था जब बल्लेबाजों को अपनी आस्तीनें चढ़ानी थीं और बेहतर प्रदर्शन करना था।`
गंभीर ने अपने गेंदबाजों का तो बचाव किया लेकिन कहा कि सभी ने एक टीम की तरह प्रदर्शन नहीं किया। गंभीर ने आगे कहा, `हमने अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन नहीं किया। हमने एक टीम की तरह भी प्रदर्शन नहीं किया। अब समय आ गया है कि हम अपनी आस्तीनें चढ़ा लें।` कोलकाता के कोच ट्रेवर बेलिस ने भी खराब बल्लेबाजी के लिए टीम की आलोचना की और कहा कि 120 रनों का लक्ष्य जीत के लिए कम से कम 20 रन कम रह गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 22:40