Last Updated: Friday, April 26, 2013, 09:52

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर मिली जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि उनकी टीम को अपने खेल के स्तर में सुधार की जरूरत है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में धौनी की शानदार पारी की बदौलत सुपर किंग्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सुपर किंग्स के 12 अंक हो गए हैं।
मैन ऑफ द मैच रहे धौनी ने मैच समाप्ति के बाद कहा, "हमने शुरुआती ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते हुए रनगति पर अंकुश लगाए रखा। लेकिन डेथ ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने काफी रन दिए। 160 रनों का पीछा करना आसान नहीं था। हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य के ओवर में तेजी से रन नहीं बना सके।"
अपनी टीम के प्रदर्शन पर बोलते हुए धौनी ने कहा, "टीम का प्रदर्शन ठीक रहा। लेकिन हमें अपने खेल का स्तर उठाने की जरूरत है। गेंदबाजों को योर्कर गेंद फैंकना शुरु करना होगा।"
सुपर किंग्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं, छह जीत दो हार के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 09:51