Last Updated: Monday, May 27, 2013, 11:55

कोलकाता : चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज माइकल हसी ने आईपीएल छह में सर्वाधिक 733 रन बनाने के लिए ओरेंज कैप जबकि उन्हीं के साथी आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को सर्वाधिक 32 विकेट लेने के लिये पर्पल कैप का पुरस्कार दिया गया। हसी ने 17 मैच में 52.35 की औसत से 733 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वह फाइनल में हालांकि एक रन बना पाये और इस तरह से किसी एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड केवल अपने नाम नहीं कर पाए।
हसी ने हालांकि क्रिस गेल के 2012 में बनाये गये 733 रन के रिकार्ड की बराबरी की। गेल इस सत्र में 708 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। उनकी टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर प्ले आफ के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही। ब्रावो ने भी 18 मैच में 15.53 की औसत से रिकार्ड 32 विकेट लिए। उन्होंने फाइनल में 42 रन देकर चार विकेट चटकाए जो इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। राजस्थान रायल्स के जेम्स फाकनर 28 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 11:55