Last Updated: Friday, June 14, 2013, 15:02
लंदन : चैम्पियन्स ट्रॉफी से निलंबन का कारण बनी बार में हुई हाथापाई के लिए डेविड वार्नर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है, लेकिन आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने इस सलामी बल्लेबाज को याद रखने को कहा है कि वह आईपीएल, राज्य या काउंटी की किसी टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं।
चैम्पियन्स ट्राफी के शुरूआती मैच में मेजबान टीम के हाथों आस्ट्रेलिया की हार के बाद बार में इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट के साथ झड़प के लिए वार्नर ने बिना शर्त माफी मांगी है।
वार्नर ने खचाखच भरी प्रेस कांफ्रंेस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आज यहां सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने आया हूं। मैं अपना हाथ उठाकर कहना चाहता हूं कि जो हुआ उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। मुझे इसका पछतावा है। मैंने टीम के अपने साथियों, सहयोगी स्टाफ, स्वयं को और अपने परिवार को निराश किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सजा स्वीकार कर ली है। यह मेरे उपर निर्भर था कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए चैम्पियन्स ट्राफी में टीम की प्रगति में मदद कर सकूं और एशेज के लिए बेहतरीन तैयारी कर सकूं।’’ वार्नर के साथ प्रेस कांफ्रेंस में आए क्लार्क ने उन्हें अपने आचरण पर ध्यान देने को कहा।
क्लार्क ने कहा, ‘‘डेविड को मिली सजा काफी कड़ी है, जब आप आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए खेलते हो तो यह वास्तविकता है।’’
First Published: Friday, June 14, 2013, 15:02