Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 15:03

चेन्नई : युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे। पुणे वारियर्स के उनके साथी रास टेलर ने बताया कि वह बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं होंगे।
युवराज कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पुणे की जीत में भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
टेलर ने कल जीत के बाद कहा,‘मुझे अभी पता नहीं है। वह अगला मैच नहीं खेल सकेंगे लेकिन उम्मीद है कि उसके बाद वाले मैच तक फिट हो जायेंगे।’ नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चेन्नई में श्रीलंकाई क्रिकेटरों के खेलने पर प्रतिबंध होने के कारण यह मैच नहीं खेल सके थे। उनकी जगह टेलर ने कप्तानी की और दो बार के चैम्पियन चेन्नई पर शानदार जीत दिलाई।
टेलर ने कहा,‘युवराज टीम का अभिन्न हिस्सा है और उसके नहीं खेलने से टीम के संतुलन पर असर पड़ता है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और उम्मीद है कि जल्दी वापसी करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 15:03