Last Updated: Friday, May 24, 2013, 13:03
हैदराबाद : हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली पुलिस के एक दल ने क्रिकेट के एक कथित सट्टेबाज को शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्रिकेट में सट्टेबाजी के रैकेट के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक दल ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से यहया मोहम्मद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब यहया को गिरफ्तार किया उस समय वह दुबई जाने वाली विमान पर सवार होने की कोशिश में था।
क्रिकेट की दुनिया को हिला कर रख देने वाले आईपीएल के इस स्पॉट फिक्सिंग मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें आईपीएल के तीन खिलाड़ी चंदिला, श्रीसंत और अंकित चव्हान के अलावा चार पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और 11 सटोरिये शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 24, 2013, 13:03