Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 21:42
नई दिल्ली : खेल जगत ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईओसी) के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को सरकारी हस्तक्षेप के लिये निलंबित करने के फैसले की निंदा की और कुछ एथलीटों ने इस पूरे प्रकरण के लिये आईओए को जिम्मेदार ठहराया।
कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आईओए की इस पूरे मुद्दे को सही तरह से नहीं देखने के लिये आलोचना की जबकि मौजूदा एथलीट इस बात से निराश हैं कि उनकी देश के लिये ओलंपिक भागीदारी मुश्किल में पड़ जायेगी।
वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने निलंबन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘बाय बाय आईओए। तुम्हें जल्द ही देखने की उम्मीद, तुम्हें साफ सुथरा देखने की उम्मीद। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकधारी राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ कहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मुझे इस मुद्दे के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ’’ बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदकधारी मुक्केबाज विजेंदर सिंह भी नारंग से सहमत थे लेकिन उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस मुद्दे का जल्द ही निपटारा हो जायेगा।
विजेंदर ने कहा, मैं नहीं जानता कि क्या गलत हुआ। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव खेल संहिता के अंतर्गत होने जा रहे थे जो आईओसी के चार्टर की तरह ही हैं। इसलिये मैं नहीं जानता कि आईओसी ने यह कदम क्यों उठाया। पांच बार की महिला विश्व चैम्पियन मुक्केबाज और लंदन खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली एम सी मैरीकाम ने कहा, ‘‘मैं इस खबर से हैरान हूं। मैं नहीं जानती कि इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों ने कैसे यहां तक पहुंचा दिया। लेकिन अगर इसे जल्दी ही निपटाया नहीं गया तो इसमें नुकसान एथलीटों का होगा।
ओलंपियन टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने ट्वीट किया, मुझ पर प्रतिबंध लगा, अब आईओए पर प्रतिबंध लग गया। अब देखते आगे क्या होता है। पूर्व भारतीय तीरंदाजी कोच और तीन बार के ओलंपियन लिम्बा राम ने कहा, यह भारत के लिये बहुत बड़ा अपमान है। इसने हमारा भविष्य अंधकार में ला दिया है। इसिलये हमें इस समस्या का जल्द ही निपटारा करना होगा। ओलंपियन और एशियाई खेलों के रजत पदकधारी तीरंदाज तरूणदीप राय ने कहा, यह हमारे लिये त्रासदी है। निलंबन का मतलब है कि हम किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते।
राय ने कहा, आईओए अधिकारियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए। हमने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिये सब कुछ किया और पदक जीते, लेकिन अब सब खत्म हो गया। ’’ राहुल बनर्जी ने कहा, ‘‘हम वैसे ही परेशानी में थे। ऐसा भी लग रहा है कि भारतीय तीरंदाजी संघ की मान्यता भी रद्द हो सकती है। अब आईओए निलंबित हो गया। यह दोहरा झटका है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि खिलाड़ियों पर इसका असर नहीं हो। ’’ निशानेबाज जायदीप करमाकर ने कहा, ‘‘यह सचमुच हैरान करने वाला है और दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा होना था लेकिन नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी हो जायेगा । यह भारतीय खेलो के लिये बड़ा झटका है। एथलीट सचमुच निराश हैं। ’’ हाकी ओलंपियन गुरबक्स सिंह ने इसे भारतीय खेलों के लिये दुखद दिन कहा। उन्होंने कहा, ‘‘यह आ रहा था और हम कुछ समय से इसकी ओर बढ़ रहे थे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराकर इससे बचा जा सकता था। ’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 21:42