IOC ने IOA, खेल मंत्रालय को फिर से बुलाया बैठक के लिए--IOC again invites IOA, Sports Ministry for meeting on May 7

IOC ने IOA, खेल मंत्रालय को फिर से बुलाया बैठक के लिए

IOC ने IOA, खेल मंत्रालय को फिर से बुलाया बैठक के लिए नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ओलंपिक अभियान में भारत की वापसी के लिये रास्ता तलाशने के लिये निलंबित आईओए और खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों को लुसाने में सात मई को बैठक के लिये फिर से आमंत्रित किया है। आईओए और सरकार के बीच गतिरोध बने रहने के कारण लुसाने में 15 और 16 अप्रैल हो होने वाली बैठक दो महीनों में दूसरी बार टाल दी गयी थी। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने आईओसी से कहा था कि आखिर यह मसला कैसे सुलझाया जाए।

मल्होत्रा के आग्रह पर आईओसी की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के संपर्क निदेशक पेरे मीरो ने आईओए को भेजे पत्र में कहा, ‘‘यह हैरानी भरा है कि आप हमारे दिशानिर्देश का आग्रह कर रहे है। हमने जब इस साल जनवरी में साफ किया था कि सभी पक्षों की बैठक, चर्चा और किसी एक खाके पर सहमति ही समाधान का एकमात्र रास्ता है तो आपको उस पर क्या कार्रवाई की। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस उद्देश्य के लिये हमने आपको लुसाने में बैठक के लिये बुलाया और प्रस्तावित तिथियां भी बतायी। लेकिन आपने हमारे निमंत्रण का जवाब नहीं दिया। अब हम फिर से सात मई 2013 को लुसाने में बैठक आयोजित कर रहे हैं।’’ आईओसी ने आईओए से 16 अप्रैल तक अपनी उपस्थिति की पुष्टि करने के लिये कहा है। आईओसी ने खेल मंत्री को भी अलग से पत्र लिखा है।

पत्र में कहा गया है कि आईओसी खेल मंत्री जितेंद्र सिंह को भी बैठक में उपस्थित होने के लिये आमंत्रित करेगी। इसमें कहा गया है, ‘‘हम खेल मंत्री जितेंद्र सिंह को आधिकारिक निमंत्रण भेजेंगे। ’’ मीरो ने साफ किया कि इस बैठक का उद्देश्य भी वही होगा जिसका जिक्र एक मार्च 2013 को भेजे गये आईओसी के पत्र में किया गया है। आईओसी ने एक मार्च को भेजे गये पत्र में कहा था कि वह 14 जनवरी 2013 के अपने पिछले पत्र पर आगे की कार्यवाही चाहता है। उसने आईओए को फिर से निमंत्रण भेजकर आईओसी और ओसीए के साथ संयुक्त बैठक के लिये भारतीय खेलमंत्री के साथ लुसाने आने के लिये कहा था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 14:16

comments powered by Disqus