Last Updated: Monday, April 2, 2012, 09:13
चेन्नई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और अमेरिकी पाप स्टार कैटी पैरी सहित कई मशहूर सितारे कल यहां भव्य उद्घाटन समारोह में इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र की शुरूआत का बिगुल बजाएंगे। इस लुभावने ट्वेंटी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी मुकाबलों की शुरूआत चार अप्रैल से होगी और अगले 54 दिन तक नौ टीमों के बीच खिताब के लिए जंग देखने को मिलेगी।
पिछले चार साल में अपनी लोकप्रियता को साबित कर चुके भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस लुभावने टूर्नामेंट की औपचारिक शुरूआत कल ‘आईपीएल ओपनिंग नाइट’ के साथ होगी। इस भव्य समारोह में अमिताभ के अलावा प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और सलमान खान जैसे बालीवुड सितारे और अन्य सेलीब्रिटीज हिस्सा लेंगे।
वाईएमसीए कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन में होने वाले भव्य समारोह के दौरान सभी नौ टीमों के कप्तान एमसीसी खेल भावना की शपथ भी लेंगे।
ओपनिंग नाइट के बारे में काफी कम जानकारी दी गई है और इसमें नृत्य और संगीत का अद्भुत समागम देखने को मिलेगा। इस दौरान अमेरिकी पाप स्टार कैटी पैरी पहली बार भारत में प्रस्तुति देंगी जबकि भारत के सुपर स्टार डांसर प्रभुदेवा भी अपनी चमक बिखेरेंगे। इस उद्घाटन समारोह की टिकटों की कीमत 1500 रुपये से शुरू होगी। टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की शुरूआत एमए चिदंबरम स्टेडियम में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और गत चैम्पियन्स लीग चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के बीच चार अप्रैल को शुरूआती मुकाबले के साथ होगी। मेजबान टीम टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक के इरादे से उतरेगी।
मुंबई के कप्तान सचिन तेंदुलकर एशिया कप में 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि हासिल करने के बाद पहली बार भारत में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल पांच में देश भर के 12 स्टेडियमों में 76 मैचों का आयोजन किया जाएगा जिसका फाइनल 27 मई को खेला जाएगा। लीग चरण में 72 मैचों का आयोजन किया जाएगा।
आईपीएल पांच से पहले हालांकि कुछ ड्रामा भी देखने को मिला जब पुणे वारियर्स का मालिक सहारा समूह कुछ शिकायतों के कारण आईपीएल से हट और उसने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रायोजन का 11 साल पुराना अपना अनुबंध भी तोड़ लिया। बीसीसीआई और सहारा समूह हालांकि लंबी बातचीत के बाद समझौते पर पहुंचने में सफल रहे और यह टीम अब आईपीएल पांच में खेलेगी। पांचवंे सत्र के लिए खिलाड़ियांे की नीलामी फरवरी में बेंगलूर में हुई और इसमें आलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने नौ करोड़ 72 लाख रुपये में खरीदा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 14:43