Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 18:45
मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के 20वें लीग मुकाबले में बुधवार को मुम्बई इंडियंस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 27 रनों से पराजित कर दिया।
मुम्बई इंडियंस टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स 19.4 ओवर में 170 रन ही बना सकी।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओवेश शाह ने 76, अंजिक्य रहाणे ने 40 रनों का योगदान दिया। तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। शाह ने 42 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाए जबकि रहाणे ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा मेनारिया ने 20 और कूपर ने 14 रन बनाए।
राजस्थान को दूसरे ओवर में दो झटके लगे। राहुल द्रविड़ तीन रन बनाकर मुनाफ पटेल का शिकार बने जबकि श्रीवत्स गोस्वामी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंजिक्य रहाणे 12 वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए। शाह और रहाणे के अलावा कोई बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे पाया। मुम्बई की ओर से मुनाफ पटेल और पोलार्ड को चार-चार सफलता मिली जबकि लसिथ मलिंगा को दो विकेट मिले।
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की ओर से केरन पोलार्ड ने 64, अंबाती रायडू ने 47 रनों का योगदान दिया। पोलार्ड ने 33 गेंदों में छह चौके और चार चौके लगाए जबकि रायडू ने 32 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के लगाए। पोलार्ड और रायडू के बीच चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी हुई। हरभजन सिंह ने छह गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 18 रन बनाए।
मुम्बई इंडियंस के बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 29, तिरुमालासेत्ती सुमन ने 10, रोहित शर्मा ने 21, फ्रेंकलिन ने दो रन बनाए। दिनेश कार्तिक खाता नहीं खोल पाए।
सुमन का विकेट 28 रन के कुल योग पर गिरा। इसके बाद रोहित और लेवी ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े। रोहित 59 रन के कुल योग पर ब्रैड हॉग का शिकार बने। लेवी का विकेट 68 रन के कुल योग पर गिरा।
सुमन ने 10 गेंदों पर एक छक्का लगाया। लेवी ने 22 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि रोहित ने अपनी 13 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का उड़ाया।
राजस्थान की ओर से ब्रैड हॉग और अमित सिंह ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि अंकित चव्हाण और केविन कूपर को एक-एक विकेट मिला।
हरभजन सिंह की कप्तानी में मुम्बई इंडियंस टीम का चौथा मैच था जबकि राजस्थान रॉयल्स का यह तीसरा मैच था। राजस्थान रॉयल्स ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं जबकि मुम्बई इंडियंस को दो में जीत और एक में हार मिली थी।
मुम्बई ने अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। इसके बाद उसे पुणे वॉरियर्स इंडिया के हाथों बुरी तरह शिकस्त मिली थी लेकिन इस नुकसान की भरपाई उसने डेक्कन चार्जर्स को हराकर किया।
दूसरी ओर, आईपीएल के पहले संस्करण का ताज पहनने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था और फिर गौतम गम्भीर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइर्ड्स को पटखनी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 00:15