IPL-5 में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जडेजा - Zee News हिंदी

IPL-5 में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जडेजा

बैंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लिए शनिवार को खिलाड़ियों की हुई नीलामी में हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा सबसे महंगे रहे। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 20 लाख डॉलर में खरीद लिया।

 

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 14 लाख डॉलर में खरीदा। शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी-20 मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे जडेजा को अपने साथ जोड़ने के लिए कई फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होड़ देखने को मिली। डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के साथ टाई होने के बाद जडेजा सुपर किंग्स के खाते में गए। पिछले वर्ष केरल टस्कर्स फ्रेंचाइजी ने जडेजा को 9,50,000 डॉलर में खरीदा था।

 

इसके अलावा न्यूजीलैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ लाख डॉलर में खरीदा। मैक्कल पिछले वर्ष टस्कर्स की ओर से खेले थे। आईपीएल में मैक्लम कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।

 

महान स्पिनर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने 2,20,000 डॉलर में जबकि अनुभवी बल्लेबाज माहेला जयवर्धने को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 14 लाख डॉलर में खरीदा।

 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्शल गिब्स को मुम्बई इंडियंस ने 50 हजार डॉलर में जबकि आस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज को चार लाख 75 हजार डॉलर में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा।

 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को डेक्कन चार्जर्स ने छह लाख 50 हजार डॉलर में जबकि श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को राजस्थान रॉयल्स ने 50 हजार डॉलर में अपने साथ लिया है।

 

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, मैट प्रायर, इयन बेल व ओवैश शाह, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एड्रियान बाराथ, डेरेन ब्रावो और राम नरेश सरवन, बांग्लादेश के तमीम इकबाल और श्रीलंका के उपुल थरंगा का कोई खरीददार नहीं मिला। भारत के वी.वी. एस. लक्ष्मण भी किसी भी टीम के पसंदीदा नहीं बन पाए। केरल टस्कर्स टीम को भंग किए जाने के बाद पांचवें संस्करण में नौ टीमें हिस्सा लेंगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 5, 2012, 11:36

comments powered by Disqus