Last Updated: Monday, April 30, 2012, 14:45
चेन्नई : कप्तान गौतम गंभीर के अर्धशतक और जैक कैलिस के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हरा दिया।
गंभीर ने 52 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेलने के अलावा कैलिस (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी भी की जिससे केकेआर ने 140 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 140 रन बनाकर हासिल कर लिया। कैलिस ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाते हुए चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
केकेआर को अंतिम ओवर में जीत के लिए छह रन चाहिए थे और अश्विन ने यूसुफ पठान (12) को पवेलियन भेज दिया लेकिन देवब्रत दास-चार गेंद में नाबाद 11, दो चौके ने चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले सुरेश रैना (44) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 34) की पारियों के बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पांच विकेट पर 139 रन ही बना सकी। पिछले पांच मैचों में केकेआर की यह चौथी जीत है जबकि डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम अब 10 मैचों में 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि 10 मैचों में नौ अंक के साथ चेन्नई की टीम चौथे स्थान पर है।
गंभीर ने शादाब जकाती और एल्बी मोर्कल पर चौके के साथ केकेआर को प्रभावी शुरूआत दिलाई लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे ओवर में ब्रैंडम मैकुलम (02) को पवेलियन भेज दिया।
ब्रावो 11 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब उन्हें आगे बढ़ते देख वेस्टइंडीज के उनके हमवतन आफ स्पिनर नरेन ने लेग साइड पर वाइड गेंद फेंकी लेकिन मैकुलम ने स्टंप का मौका गंवा दिया। ब्रावो हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और कैलिस की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में लांग आन पर अब्दुल्ला को कैच दे बैठे।
कोलकाता के गेंदबाजों ने इस बीच चेन्नई के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू किया और 46 गेंद तक कोई चौका या छक्का नहीं लगा। रन गति बढ़ाने के दबाव में रैना कैलिस की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में हवा में लहरा गए और मिडविकेट से दौड़ते हुए यूसुफ पठान ने आसान कैच लपका। उन्होंने 34 गेंद में चार चौके और एक छक्का जड़ा। धोनी और रविंद्र जडेजा भी रन गति बढ़ाने में विफल रहे। धोनी ने 17वें ओवर में ली पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। इस बीच टीम ने 15.3 ओवर में 100 रन के आंकड़े को छुआ।
जडेजा एक बार फिर विफल रहे और 13 गेंद में नौ रन बनाने के बाद नरेन का शिकार बने। एल्बी मोर्कल 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 23:54