IPL-6 का भागीदार बना स्टार इंडिया

IPL-6 का भागीदार बना स्टार इंडिया

नई दिल्ली : स्टार इंडिया इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र का आधिकारिक भागीदार बन गया है। स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा, ‘हम आईपीएल के साथ जुड़ने से खुश हैं। हम इस मंच का उपयोग अपने ब्रांड के वादे `रिश्ता वही सोच नई` को लोगों तक पहुंचाने के लिए अच्छे अवसर के रूप में देख रहे हैं।’ पेप्सी, वोडाफोन और यस बैंक पहले ही आईपीएल के आधिकारिक भागीदार हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 28, 2013, 17:02

comments powered by Disqus