Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 18:56

चेन्नई : बीसीसीआई ने आईपीएल के सभी आयोजन स्थलों के क्यूरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे इस लुभावनी लीग के छठे सत्र में घरेलू टीमों के अनुकूल पिच बनाने के संबंधित फ्रेंचाइजियों के दबाव के आगे नहीं झुके। विभिन्न राज्य संघों के सदस्यों और उनके क्यूरेटरों की बीसीसीआई के आला अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया।
राज्य इकाई के एक सदस्य ने प्रेट्र से कहा, ‘‘क्यूरेटरों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे जीवंत विकेट तैयार करें और फ्रेंचाइजी के किसी आग्रह को नहीं सुनें। फ्रेंचाइजी मालिकों को भी कह दिया गया है कि वह अपने पसंद का विकेट तैयार करने वाले के लिए क्यूरेटर पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्यूरेटर या फ्रेंचाइजी को पिच से संबंधित मुद्दों पर मीडिया से बात करने की स्वीकृति नहीं होगी।’’ बैठक के दौरान बीसीसीआई ने साथ ही फैसला किया कि राजस्थान की खेल परिषद और राजस्थान क्रिकेट संघ के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद के कारण जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल छह के किसी मैच का आयोजन नहीं होगा।
इसकी जगह राजस्थान रायल्स के घरेलू मैचों का आयोजन अहमदाबाद के मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम और राजकोट के नवनिर्मित सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में किया जाएगा। बैठक के दौरान मुंबई क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई से कहा कि वह दिशानिर्देश दे कि आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ियों के अलावा डग आउट में कौन बैठ सकता है या कौन मैदान में प्रवेश कर सकता है। पिछले साल आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान के कथित रूप से नशे की हालत में वानखेड़े स्टेडियम के मैदान में प्रवेश करने और एमसीए अधिकारियों और एक सुरक्षा गार्ड के साथ गर्मागर्म बहस के बाद हुए विवाद को देखते हुए एमसीए ने ऐसा कहा। एमसीए ने इसके बाद शहारूख के अपने परिसर में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था।
सदस्य ने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर चर्चा हुई है। बीसीसीआई का एक शीर्ष अधिकारी भी इस बात से सहमत है कि सभी आयोजन स्थलों पर फ्रेंचाइजी मालिकों से जुड़े नियम समान होने चाहिए।’’ इस बीच कोलकाता का ईडन गार्डन्स आईपीएल छह के उद्घाटन समारोह, पहले मैच और फाइनल के अलावा एक एलीमिनेटर मैच की मेजबानी करेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 18:56