IPL 6: चेन्नई के मुकाबलों से दूर रहेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी ?IPL 6

IPL 6: चेन्नई के मुकाबलों से दूर रहेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी?

IPL 6: चेन्नई के मुकाबलों से दूर रहेंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी?ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : तमिलनाडु के मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीलंका के क्रिकेट खिलाड़ी इंडियन प्रीमिरयर लीग (आईपीएल) के छठे चरण में चेन्नई में होने वाले मुकाबलों से दूरी बना सकते हैं।

रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई इस बात पर विचार कर रहा है कि आईपीएल टीमें श्रीलंकाई खिलाड़ियों को इन मुकाबलों से दूर रखें।

नौ में से आठ टीमों के पास श्रीलंका के नामी खिलाड़ी हैं। आईपीएल की तीन बार विजेता रही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के पास भी श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं और इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में चेन्नई में मैच कराने में मुश्किल हो सकती है।

यही नहीं, चेन्नई में 10 मैच खेले जाने हैं। ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने मुख्य श्रीलंकाई खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ मुकाबले खेलने पड़ सकते हैं। आईपीएल के छठे संस्करण की शुरुआत तीन अप्रैल को होनी है।

उधर, श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ को पत्र लिखकर आईपीएल के छठे सत्र के दौरान अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है।

तमिलनाडु में श्रीलंकाई नागरिकों पर हुए हमलों के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर चिंतायें जताई जा रही हैं ।

एसएलसीपीए के अध्यक्ष केन डे एल्विस ने कहा कि फिका को पत्र भेज दिया गया है और उनके जवाब का इंतजार है ।

कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और लसिथ मलिंगा समेत 11 श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा है। कुछ तो चेन्नई सुपर किंग्स में हैं जहां श्रीलंकाइयों के खिलाफ हालिया हमले हुए हैं।

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 19:10

comments powered by Disqus