Last Updated: Friday, February 15, 2013, 20:37

नई दिल्ली : अनुभवी स्पिनर मुरली कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की ओर से खेलेंगे। उन्हें शुक्रवार को पुणे वारियर्स ने अपनी टीम से रिलीज किया।
बाएं हाथ के स्पिनर कार्तिक इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं जबकि पुणे वारियर्स ने इस लुभावनी टी2-0 लीग के चौथे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने साथ जोड़ा था।
इस स्पिनर के प्रदर्शन निरंतरता की कमी रही है। कभी तो उन्होंने कुछ मैचों में अहम भूमिका निभाई जबकि अन्य मैचों में निराश किया। उन्होंने 127 टी-20 मैचों में 93 विकेट चटकाए और उनका इकोनामी रेट सात के करीब रहा। उन्होंने भारत की ओर से आठ टेस्ट और 37 एकदिवसीय मैच खेले।
आईपीएल सूत्रों के मुताबिक कार्तिक को आरसीबी को 400000 डॉलर के उनके पिछले आधार मूल्य पर बेचा गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 15, 2013, 20:37