IPL: 6 विकेट से हरा मुम्बई इंडियंस - Zee News हिंदी

IPL: 6 विकेट से हरा मुम्बई इंडियंस



 

मुम्बई : किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के 28वें लीग मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को छह विकेट से हरा दिया।

 

किंग्स इलेवन की यह तीसरी जीत है जबकि मुम्बई इंडियंस को तीसरी हार मिली है। मुम्बई इंडियंस द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन ने 19.3 ओवर की बल्लेबाजी में चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। शॉन मार्श 40 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन पर नाबाद लौटे।

 

इसके अलावा नितिन सैनी ने 30 और मंदीप सिंह ने 24 रन बनाए। कप्तान डेविड हसी ने भी 21 रनों का योगदान दिया।

 

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज जेम्स फ्रेंकलिन के सबसे अधिक 79 रन शामिल थे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 35 रन जोड़े।

 

चार मैचों से टीम से बाहर रहे सचिन तेंदुलकर ने फ्रेंकलिन के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सचिन ने 23 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाए।

 

रोहित शर्मा (2) सस्ते में आउट हुए लेकिन इसके बाद फ्रेंकलिन ने कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की कीमती साझेदारी निभाई। दोनों ने मात्र 36 गेंदों पर इतने रन जोड़े।

 

कार्तिक का विकेट 131 रन के कुल योग पर गिरा। कार्तिक ने अपनी 20 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। इसके बाद केरन पोलार्ड (7) का विकेट 142 रन के कुल योग पर गिरा।

 

पोलार्ड के आउट होने के बाद फ्रेंकलिन भी अपना संयम खो बैठे। उनका विकेट 152 रन के कुल योग पर गिरा। फ्रेंकलिन ने 51 गेंदों की तेज पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए।

 

फ्रेंकलिन का विकेट 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। अगली ही गेंद पर प्रवीण कुमार ने कप्तान हरभजन सिंह को भी आउट कर दिया। हरभजन सिर्फ चार रन बना सके।

 

अंबाती रायडू और थिसिरा परेरा तीन-तीन रन पर नाबाद लौटे। किंग्स इलेवन की ओर से प्रवीण और परविंदर अवाना ने दो-दो विकेट लिए।


(एजेंसी)

First Published: Sunday, April 22, 2012, 19:48

comments powered by Disqus