IPL: आज राजस्थान और पुणे में टक्कर - Zee News हिंदी

IPL: आज राजस्थान और पुणे में टक्कर



जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत खेले जाने वाले 60वें लीग मुकाबले में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का सामना पुणे वॉरियर्स इंडिया से होगा।

 

रॉयल्स टीम इस मुकाबले को जीतकर प्ले ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी वहीं प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी वॉरियर्स सम्मान की लड़ाई के लिए उतरेगी। मौजूदा संस्करण में रॉयल्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं जिनमें से उसे छह में जीत मिली है जबकि सात मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। 12 अंकों के साथ रॉयल्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है।

 

वॉरियर्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को छोड़कर रॉयल्स को प्ले ऑफ से पहले दो और मैच खेलने हैं। ऐसे में प्ले ऑफ की होड़ में बने रहने के लिए रॉयल्स को सभी मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज करनी होगी।

 

वॉरियर्स ने अब तक 14 मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत नसीब हुई है जबकि 10 मैचों में वॉरियर्स को शिकस्त झेलनी पड़ी है। आठ अंक लेकर वॉरियर्स अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

 

रॉयल्स की जीत में अब तक उसके बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 13 मैचों में अब तक 480 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका व्यक्तिगत उच्च स्कोर नाबाद 103 रहा है। मौजूदा सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रहाणे दूसरे स्थान पर हैं।

 

रहाणे के अलावा द्रविड़ ने 13 मैचों में 397 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 58 रहा है। ऐसे में रॉयल्स को रहाणे और द्रविड़ से काफी उम्मीदे होंगी।

 

दूसरी ओर, वॉरियर्स के नियमित कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने आप को आराम दिया था। इस मुकाबले में टीम की कमान हरफनमौला स्टीवन स्मिथ संभाल रहे थे। कप्तान बदलने के बावजूद वॉरियर्स को उस मुकाबले में 35 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 09:19

comments powered by Disqus