IPL का यह सत्र मेरे लिए लकी: उमेश यादव - Zee News हिंदी

IPL का यह सत्र मेरे लिए लकी: उमेश यादव



नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि आईपीएल का मौजूदा सत्र उनके लिये बहुत अच्छा रहा है। किंग्स इलेवन पंजाब पर कल पांच विकेट से मिली जीत में यादव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

 

उमेश ने तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब को आठ विकेट पर 136 के स्कोर पर रोक दिया।

 

उसने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि यह इस सत्र के मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से है। पिछले आईपीएल में उतना अच्छा नहीं खेल सका था। यह सत्र बहुत बेहतर रहा है। उम्मीद है कि यह लय कायम रखेगी। उमेश ने कहा कि उनकी टीम कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और 19 मई को धर्मशाला में पंजाब के खिलाफ मैचों को हलके में नहीं लेगी।

 

उन्होंने कहा, हम आगामी मैचों को हलके में नहीं लेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके जीतने की कोशिश करेंगे। उमेश ने यह भी कहा कि कल का मैच जीतने के लिये उन्हें शानदार फार्म में चल रहे बेंगलूर के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा।

 

उन्होंने कहा,  आरसीबी के खिलाफ उतरने से पहले हम रणनीति बनायेंगे। हमें गेल को जल्दी आउट करना होगा। हम चाहेंगे कि वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 12:56

comments powered by Disqus