Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 14:16

नई दिल्ली : गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स को इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कमी खल सकती है जिन्हें पीलिया हो गया है ।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में घायल शिखर धवन की जगह गंभीर को टीम में शामिल किया जा सकता है । गंभीर के खून की जांच कराई गई जिससे उन्हें पीलिया होने का पता चला है ।
गंभीर को तीन सप्ताह तक आराम की जरूरत पड़ सकती है । ऐसी संभावना है कि गंभीर की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला जाक कैलिस या न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम केकेआर की कप्तानी कर सकते हैं ।
मैकुलम आईपीएल के दूसरे सत्र में केकेआर के कप्तान थे जब टीम सबसे नीचे रही थी । दूसरी ओर कैलिस यदि फिट और उपलब्ध होंगे तो वह कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं ।
गंभीर ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब के खिलाफ दिल्ली के लिये 54 गेंद में नाबाद 68 रन बनाये । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 13:15